UP: पॉर्न वीडियो वाले डॉक्टर ने किया दावा, पत्नी की नजर जायदाद पर, चाहती है 'मैं सुसाइड कर लूं'

सीएचसी और जिला जेल के प्रभारी चिकित्साधिकारी के मुताबिक, उन्होंने परिवार से जिद कर लव मैरिज की थी लेकिन उनकी दुल्हन लुटेरी निकली. पत्नी उनको बदनाम कर रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोर्न वीडियो वाले डॉक्टर का पत्नी पर आरोप.
संत कबीर नगर:

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के डॉक्टर वरुणेश पिछले पांच दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इनकी जिंदगी में इन दिनों जो हो रहा है वह किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं. पत्नी का आरोप है कि वह पॉर्न वीडियो (UP Doctor Porn Video) बनाकर उनको इंटरनेट पर अपलोड कर पैसे कमाते हैं. वह खुद को ट्रांसजेंडर बताते हैं. तो वहीं डॉक्टर पति उल्टा पत्नी पर ही बदनाम करने का आरोप लगा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला आखिर है क्या डिटेल में समझिए.

पत्नी का आरोप- पति पॉर्न वीडियो बनाता है 

 संतकबीरनगर जिले में पिछले 5 दिनों से एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. वायरल वीडियो में एक डॉक्टर की गलत हरकतें लोगों की जुबान पर हैं. इस मामले में डॉक्टर की पत्नी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि उसके पति खुद की अश्लील वीडियो यानी पोर्न वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर पैसे कमाते थे. अब आरोपी डॉक्टर ने अपनी पत्नी को कटघरे में खड़ा किया है. 

डॉक्टर वरुणेश का पत्नी पर गंभीर आरोप

वहीं डॉक्टर की पत्नी के आरोप के बाद पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी कर उसे सीज कर दिया. डॉक्टर के ऊपर केस भी दर्ज कर लिया गया है. लेकिन डॉक्टर वरुणेश का तो कुछ और ही कहना है. बता दें कि सीएचसी और जिला जेल के प्रभारी चिकित्साधिकारी के मुताबिक, उन्होंने परिवार से जिद कर लव मैरिज की थी लेकिन उनकी दुल्हन लुटेरी निकली. उसकी नजर उनकी जायदाद पर है. डॉक्टर का आरोप है कि प्रोपर्टी हड़पने की नीयत से पत्नी उनको बदनाम कर रही है.  

पत्नी के टॉर्चर से हुई पिता की मौत

डॉक्टर वरुणेश का कहना है कि उनकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पहले उनके पिता को टार्चर किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. फिर उनकी मौसी को भी जमकर प्रताड़ित किया. उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी.  पत्नी की नजर उनकी जायदाद पर है. इसी वजह से उसने उनके मोबाइल से छेड़छाड़ कर कथित वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठा सकें. लेकिन वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे. वह इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.  

Advertisement

पति का पॉर्न वीडियो इंटरनेट पर होने का दावा

वहीं डॉक्टर की पत्नी सिम्पी पांडे का आरोप है कि उनको पेड साइट पर कुछ वीडियो मिले थे. उन्होंने पेमेंट करके जब उनको खोला तो पता चला कि ये पोर्न वीडियो तो उनके पति ही बनाते थे. ये वीडियो उनके घर का ही निकला. जब उन्होंने इस बारे में अपने पति से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे और उनके भाई से मारपीट की, जिसके बाद उनको पुलिस कंप्लेंट करनी पड़ी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Bangladesh में तख्तापलट का डर? PM Yunus ने अचानक Cabinet Meeting बुलाई, इस्तीफे की अफवाहें