गाजियाबाद: बंदूक दिखाकर लूटी दुकान, 30 लाख के गहने लेकर फरार हुए बदमाश

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा, “दो अज्ञात बदमाश ब्लिंकइट और स्विगी कंपनी की वर्दी पहनकर दुकान में आए. जिससे कोई उन पर शक ना करे. हमने इस मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संदिग्धों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के बृज विहार में दो बदमाशों ने ऑनलाइन डिलिवरी एजेंट बनकर ज्वैलरी दुकान से बड़ी लूट की
  • लुटेरों ने 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोने के आभूषण चोरी किए जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है
  • आरोपितों ने ब्लिंकइट और स्विगी कंपनी की वर्दी पहनकर स्टोर में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया और लूट की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के बृज विहार इलाके में दिनदहाड़े आभूषणों की एक दुकान में खुद को ऑनलाइन डिलिवरी एजेंट बताकर घुसे दो सशस्त्र व्यक्तियों ने 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए जिनकी कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना बृहस्पतिवार को लिंक रोड पुलिस थाना अंतर्गत ‘मानसी ज्वैलर्स' में घटी. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की हैं.

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा, “दो अज्ञात बदमाशों ने मानसी ज्वैलर्स के स्टोर से 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण लूटे हैं. उन्होंने ब्लिंकइट और स्विगी कंपनी की वर्दी पहनी रखी थी जिससे कोई उन पर शक ना करे. हमने इस मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.”

  • गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र के बृज विहार में 24 जुलाई 2025 को मानसी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की गई.
  • पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.
  • दुकान के मालिक कृष्ण कुमार वर्मा के अनुसार, वह कुछ देर के लिए दुकान से बाहर गए थे. इसी दौरान दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए.
  • उन्होंने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. लुटेरों ने 20 किलोग्राम सोना और 125 ग्राम ज्वेलरी, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है, लूट लिया और तेजी से बाइक पर फरार हो गए.
  • कर्मचारी ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है.

सोशल मीडिया पर आए सीसीटीवी फुटेज में हथियारबंद दो व्यक्ति स्टोर में प्रवेश करने के लिए एक व्यक्ति को धक्का देते दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति ने पीले रंग की ब्लिंकइट की टी-शर्ट पहन, एक हेलमेट और नकाब पहन रखी है, जबकि उसका साथी नारंगी रंग के स्विगी के यूनिफॉर्म में हेलमेट के साथ दिखाई दे रहा है.

बंदूक दिखा कर लूट

स्टोर में घुसने पर उनका सामना स्टोर के कर्मचारी से होता है जिसे वे मारते पीटते हैं और बंदूक दिखा कर लूट में उसे सहयोग करने के लिए मजबूर करते हैं. इस तरह से उन्होंने लूट को अंजाम दिया.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: 'LOVE जेहाद' की 3 मुजाहिदा LIVE! धर्मांतरण की खुली साज़िश | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article