UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के नोएडा में स्थित Lotus Boulevard high-rise society के एक शख्स की डंडों से पिटाई करने वाले सोसाइटी के ही 8 सिक्युरिटी गार्ड्स को थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेंटेनेंस व सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत करने पर सोसायटी निवासी इस व्यक्ति को सुरक्षा गार्डों ने लाठी डंडे से पिटाई की थी. इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटनास्थल पर मौजूद सोसायटी के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले से जुड़े आठों आरोपियों को विक्रांत तोमर, पवन कुमार, दिनेश कुमार, जावेद आलम, पंकज तिवारी, कुशल पालीवाल, कृष्णकान्त शुक्ला और अमलेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है .
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल की विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि कि हम सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत हैं और हमें लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी की सुरक्षा हेतु लगाया गया था. आठ सितंबर यानी बुधवार को सोसायटी के निवासी सुरेश कुमार से टावर के शॉफ्ट की चाबी मांगने को लेकर कहा सुनी होने पर हम आक्रोश में आ गए और हम सब सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे कि उन्हें गंभीर चोटें आईं.
गौरतलब है कि नोएडा में दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जब सोसाइटी यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड्स ही इस तरह कानून को हाथ में लेने का काम करने लगें तो कानून व्यवस्था की स्थिति किस तरह बहाल की जा सकती है.
- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी
* 'नवीन पटनायक ने भाजपा नेता पर हमले के आरोपी बीजद विधायक को निलंबित किया
* अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में कई सुझाव
* अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने : ओवैसी