यूपी : खाना की जगह बना रही थी REEL, पति ने डांटा तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

रील की सनक रियल जिंदगी में इस कदर भारी पड़ी कि नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर डाली. ( इरफान पठान की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महोबा:

यूपी के महोबा में रील बनाना एक नवविवाहिता की मौत का कारण बन गया.पति के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है.7 माह पूर्व ही मृतिका का विवाह हुआ था.ऐसे में उसके आत्महत्या करने से परिवार में मातम मचा हुआ है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है.

पूरा मामला जानिए

पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है.जहां सात माह पूर्व हुई शादी की खुशियां रील के कारण मातम में बदल गई हैं. रील की सनक रियल जिंदगी में इस कदर भारी पड़ी कि नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर डाली. आपको बता दें कि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर गांव में रहने वाला सफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाने का काम करता है.

हाल ही में हुई थी शादी

सात माह पूर्व गांव निवासी 20 वर्षीय जुलेखा से उसका विवाह हुआ था.नवविवाहित दंपत्ति खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे मगर इनके खुशमय वैवाहिक जीवन में रील अभिशाप बन गया.बताया जाता है की शादी के बाद से जुलैखा पति को कम समय देती थी और इंस्टाग्राम में फिल्मी गानों में रील बनाया करती थी.

रील के चक्कर में हुई लड़ाई

यही रील बनाना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बन गया.पति शफीक बताता है कि बीती रात वह अंडे का ठेला लगाकर घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह पर इंस्टाग्राम में रील बना रही थी.तब उसने उसे रील बनाने के लिए मना किया तो पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.खाना देने के बाद दोनों सोने के लिए लेट गए मगर अचानक देर रात पत्नी का घर से चली गई.

पति शफीक ने पत्नी को न देख उसकी तलाश शुरू कर दी.सुबह तक पत्नी का कोई पता नहीं चला तो ऐसे में पति ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नवविवाहिता की तलाश में सभी जुट गए.जिसका शव महोबा- खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ मिला.पति शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है.

इस मामले में पुलिस द्वारा शव को कब्ज में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.शहर कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है मामले में जांच की जा रही है.शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sandharbh Kendra in Tauru | तावडू़ गांव के लिए संदर्भ केंद्र कैसे बना वन स्टॉप सेंटर