यूपी में पिछले 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नए कोरोना केस, पांच लोगों ने गंवाई जान

यूपी में 11,089 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 1829 नये मामले गाजियाबाद में आए हैं. वहीं गौतम बुद्ध नगर में 1680, लखनऊ में 1444 तथा मेरठ में 905 नए मामले आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी में पिछले 24 घंटों में 11,089 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 11,089 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के आजमगढ़, गोंडा, मेरठ, मुरादाबाद और कानपुर नगर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,937 हो गई है. इस दौरान यूपी में 11,089 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 1829 नये मामले गाजियाबाद में आए हैं. वहीं गौतम बुद्ध नगर में 1680, लखनऊ में 1444 तथा मेरठ में 905 नए मामले आए हैं.

हर कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित होगा, बूस्‍टर इसे रोक नहीं पाएगा : शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ

हालांकि, इस अवधि में 543 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस वक्त कोविड के 44466 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,05,309 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक नौ करोड़ 50 लाख 58 हजार 609 नमूनों की जांच की जा चुकी है.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में 10 जनवरी को एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 5,00,140 डोज दी गयी है.उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार से बूस्टर डोज देना प्रारम्भ हो गया है. पहले दिन 59,696 डोज दी गयी है. इस प्रकार अब तक कुल मिलाकर टीके की 21,59,61,175 डोज दी जा चुकी है.

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article