यूपी: राजा भैया पर पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनके माता पिता को बंधक बनाया गया

यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक़ का केस कोर्ट में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज:

राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने इस बार अपनी बहन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी बहन साध्वी पर अपने माता-पिता को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में मंगलवार रात वे अपनी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ अपनी बहन साध्वी के घर गई थीं आज उन्होंने अपने दावे के समर्थन में सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी पोस्ट किया है.

इनमें से एक वीडियो में वे साध्वी के घर काम करने वाली महिला से अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया है. यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक़ का केस कोर्ट में चल रहा है. भानवी ने राजा पर मारपीट से लेकर बच्चों को बंधक बनाने तक के आरोप लगाए है.

उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी जान को खतरा है. राजा भैया और उनकी पत्नी दोनों अलग अलग रहते हैं. राजा भैया के दोनों बेटे राजा के साथ और बेटियां अपनी माँ के पास रहती हैं. इस झगड़े में भानवी की एक बहन साध्वी सिंह राजा भैया का साथ हैं. कल रात वे अचानक अपने माता पिता से मिलने सिल्वर ओक सोसाइटी के फ्लैट में मिलने चली गई थी. पर बहन साध्वी ने दरवाज़ा नहीं खोला और उल्टे पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आने के बाद भानवी वहां से लौट आई. 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: प्लेन से निकलते ही PM मोदी से गले मिले पुतिन, NDTV पर पहली तस्वीर | India Russia
Topics mentioned in this article