अखिलेश यादव ने रायबरेली से की 'समाजवादी विजय यात्रा' के 7वें चरण की शुरुआत, किया यह ट्वीट...

समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने हनुमानजी का आशीर्वाद लिया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अखिलेश यादव ने 'समाजवादी विजय यात्रा' के 7वें चरण की शुरुआत रायबरेली से की
रायबरेली:

UP Assembly polls 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को 'समाजवादी विजय यात्रा' के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की. इस मौके पर सपा अध्‍यक्ष ने ट्वीट किया,‘‘ लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर. बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर. श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ… ‘समाजवादी विजय यात्रा' का….''सपा प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि समाजवादी विजय यात्रा का यह सातवां चरण है. उन्होंने कहा, 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चुरुवा में हनुमान मंदिर गए और समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.'

यह मंदिर लखनऊ-रायबरेली सीमा के करीब स्थित है. अखिलेश यादव का शुक्रवार का रायबरेली दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके भाई एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पड़ोसी जिले अमेठी में पदयात्रा से एक दिन पहले किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस के दोनों नेताओं का अमेठी आने और पदयात्रा का कार्यक्रम है.

Advertisement
चुनाव से पहले दूर हुए तमाम गिले-शिकवे, SP-PSP के बीच गठबंधन पर मुहर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article