लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के शामली में थूक मिलाकर जूस बेचने वाले एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला शामली जनपद के शहर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में जूस बेचने वाला युवक उसमें थूकता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और युवक के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का काम करने की हिम्मत ना करे.
लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आए थे, लेकिन दो-चार दिन में ये आरोपी छूट जाते हैं और फिर ऐसी ही हरकतें करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करने का समय आ गया है. आक्रोशितों का कहना है कि ऐसे लोगों पर रासुका लगनी चाहिए.
गौरतलब है कि देश में अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें थूक मिलाकर रोटी पकाने, सब्जी बनाने और थूक से चेहरे पर मसाज करते देखा जाता है. हाल ही में गाजियाबाद में पेशाब मिलाकर जूस पिलाने का मामला भी सामने आया था.
Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी