बरेली में कोचिंग से लौट रही छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले को यूपी पुलिस ने दबोचा, CCTV में कैद हुई थी घटना

ये घटना बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर फेस-2 की है. नाबालिक लड़की कुछ दिन पहले कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. तभी नाबालिग छात्रा के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़खानी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के बरेली में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया. घटना बरेली के थाना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है. बरेली में  एक नाबालिग छात्रा से खुलेआम छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई थी. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई है, जो मठ कमल नयनपुर का रहने वाला और दूध बेचने का काम करता है. आरोपी को टीम बनाकर गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे लेकिन आरोपी ने पुलिस पर ही हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर फेस-2 की है. नाबालिक लड़की कुछ दिन पहले कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. तभी नाबालिग छात्रा के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़खानी की. छात्रा स्कूल ड्रेस में थी और जैसे ही वह गद्दे वाली गली में पहुंची तो पीछे से आए आरोपी ने पहले बाइक मोड़ी. फिर अश्लील हरकत करते हुए अभद्र टिप्पणी की और फरार हो गया. गली में एक घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी, पुलिस ने छानबीन की तो सीसीटीवी कैमरे से कोई हकीकत सामने आ गई.

इस मामले जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल इज्जतनगर थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी की संयुक्त टीमें बना दीं. तीन टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में की। टीम ने कई जगह आरोपी की तलाश की. जानकारी की गई तो पता चला आरोपी इज्जतनगर के मठ कमल नयनपुर में रहता है और पेशे से दूध विक्रेता है.  पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article