कब्र खोद दी गई... सपुर्द-ए-ख़ाक की तैयारी भी थी पूरी... दफनाने से पहले जिंदा निकला शख्‍स

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्‍स की कब्र खोदी दी गई थी और उसे दफनाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन वह शख्‍स जिंदा निकला. (सलमान आमिर की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थ नगर जिले में एक शख्‍स को मुर्दा मानकर दफनाने की तैयारी चल रही थी. कब्र खोद दी गई थी और गांव में सपुर्द-ए-ख़ाक की भी पूरी तैयारी पूरी कर ली गई थी. हालांकि वह शख्‍स जिंदा निकला. यह घटना डुमरियागंज के सीकहरा गांव की है, जहां पर उस शख्‍स के जिंदा होने से गमगीन परिवार को राहत मिली है तो वहीं इस घटना की हर कोई चर्चा कर रहा है. अब उस शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि सीकहरा गांव के रहने वाले अकरम की मुंबई में अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया है.

करीब 24 घंटे तक अकरम का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज किया गया और फिर डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. घरवालों ने समझा कि उसकी मौत हो गई है और उन्होंने इसकी सूचना सीकहरा गांव में उनके परिजनों को दी और एंबुलेंस से गांव के लिए रवाना हो गए. 

Advertisement

अकरम को देखकर लोगों को हुआ शक 

उन्‍होंने बताया कि गांव के लोगों ने अकरम की मौत की सूचना मिलने के बाद कब्र तक खोद कर तैयार कर दी. आज तड़के सुबह करीब तीन बजे जब उसे लेकर एम्‍बुलेंस गांव पहुंची तो लोगों को शक हुआ कि उसकी सांसे चल रही है.

Advertisement

इस बीच लोग उसके जिंदा होने की बातें करते रहे. करीब 6 घंटे बीत जाने के बाद जब उसे नहलाने की तैयारी शुरू हुई तो किसी व्यक्ति ने उसके होठों को हिलते देखा और आनन-फानन में उसे डॉक्टर को दिखाया गया. 

Advertisement

डॉक्‍टर ने चेकअप के बाद हुआ यकीन 

गांव के लोगों ने बताया कि डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे जीवित बताया और पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक होने पर उसे पहले बस्ती और बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अकरम का इलाज गोरखपुर के अस्पताल में हो रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. 

Advertisement

गांववालों ने अगर ठीक से नहीं देखा होता और उस वक्‍त उसकी सांस चलती नजर नहीं आती तो आज अकरम शायद मनों मिट्टी के नीचे दफन हो गया होता. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki