बरेली में शादी समारोह में नाबालिग के सिर पर बोतल से प्रहार, मौत

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रत्नानदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान दो किशोरों के बीच विवाद हुआ और उनमें से एक ने दूसरे पर सॉस की बोतल से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश कर रही है. (प्रतीकात्‍मक)
बरेली (उप्र):

बरेली में शादी समारोह के दौरान डीजे पर नृत्य कर रहे एक किशोर ने अपने हम उम्र ग्यारह वर्षीय लड़के पर कांच की बोतल से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रत्नानद पुर गांव में बृहस्पतिवार रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर नृत्य करते समय दोनों किशोरों के बीच विवाद हुआ और उनमें से एक ने दूसरे पर सॉस की बोतल से हमला कर दिया. उनके अनुसार घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. 

एसएसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जो घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

एसएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* पड़ोस में खुदाई होने पर भरभराकर धराशायी हो गया दो मंजिला मकान, सामने आया VIDEO
* ई-रिक्शा चालक के ईमान को सलाम! 25 लाख का बैग सड़क पर मिला, तुरंत पुलिस को सौंपा, डीसीपी ने सम्मानित किया
* UP विधान परिषद में LOP की मान्यता समाप्त करने का मामला : SC ने विधानसभा सचिवालय से मांगा जवाब

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article