शादीशुदा मौसा को था लड़की से प्यार, किसी और से शादी को हुई तैयार तो शख्स ने कर दी हत्या

लड़की किसी और से शादी करना चाहती थी, ऐसे में शख्स ने उसकी हत्या कर दी और लाश को निर्माणाधीन इमारत में फेंक दिया. (मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक व्यक्ति को अपनी 22 वर्षीय भतीजी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद शख्स का संबंध लड़की के साथ था. हालांकि, लड़की किसी और से शादी करना चाहती थी, ऐसे में शख्स ने उसकी हत्या कर दी और लाश को निर्माणाधीन इमारत में फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने उसका मोबाइल फोन बस में फेंक दिया. मृतिका का नाम मानसी पांडेय है और आरोपी का नाम मणिकांत द्विवेदी है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, मानसी पांडे सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर मणिकांत की बीवी के घर गई थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पिता रामसागर पांडे ने मणिकांत के खिलाफ अपनी बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मणिकांत को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जिला पुलिस प्रमुख नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका मानसी के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने कहा, "हाल ही में, मानसी ने उससे कहा कि वह किसी और से शादी करना चाहती है. इससे मणिकांत को गुस्सा आ गया और उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी."

एक अन्य पुलिसकर्मी ने कहा कि मणिकांत ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मानसी का फोन चलती बस में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि शव को निर्माणाधीन इमारत से बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

क्या कहा पिता ने?

पीड़िता के पिता रामसागर पांडे ने कहा कि उन्होंने सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे मानसी को मणिकांत के घर छोड़ दिया. "हम अपने पैतृक गांव गए, फिर मैं लखनऊ गया. बुधवार को, उसने (मणिकांत) मुझे फोन किया और कहा कि मानसी लापता है और उसका फोन बंद है. उसने मुझे बताया कि मानसी भाग गई है, लेकिन मुझे उस पर संदेह हुआ और मैंने मामला दर्ज कराया शिकायत." उन्होंने कहा, "मानसी की शादी 27 नवंबर को तय हुई थी. वह नहीं चाहता था कि ऐसा हो और वह उससे शादी न करने के लिए कह रहा था."

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports