भतीजे से था अवैध संबंध, रिश्ता तोड़ा तो चाची के साथ उसकी बेटी की भी कर दी हत्या; गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के ईशापुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई जिसमें मां और बेटी की हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से सभी हैरत में पड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भतीजे से था अवैध संबंध, रिश्ता तोड़ा तो चाची के साथ उसकी बेटी की भी कर दी हत्या; गिरफ्तार
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के ईशापुर गांव में 16 जनवरी को डबल मर्डर केस ने सबको हैरान कर दिया. दरअसल एक  सिरफिरे युवक ने रिश्ते की चाची ओर उनकी 7 साल की बेटी की उन्हीं के घर में घुसकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी चाची के इश्क में था, लेकिन अब उसकी चाची उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी. तब युवक ने बेटी संग हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. 

पूरा मामला जानिए

उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद के ईशापुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई जिसमें मां और बेटी की हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से सभी हैरत में पड़ गए. मृतिका का नाम गीता है, वो 26 साल की थी. गांववालों को जैसे ही पता चला कि घर में गीता और उसकी 7 साल की बेटी की हत्या हो गई है, तो पूरा गांव दंग रह गया. गांव के प्रधान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. प्रधान द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस गांव में आई और मामले की जांच शुरू कर दी.

सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी

जांच पड़ताल के लिए डीसीपी ने दो टीमें बनाई. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए सर्विलांस की मदद ली.. सर्विलांस टीम को एक नंबर मिला जिससे गीता के नंबर पर पिछले 11 महीने में 1600 कॉल की गई थी. पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास से पूछताछ की इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ.

डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई थी साथ ही सर्विलांस टीम व क्राइम टीम ने भी काम किया है. उन्होंने बताया कि मृतिका के पति के दूर के भतीजे से मृतिका के संबंध थे. आरोपी कुछ समय के लिए कुवैत भी गया था पर गीता के कहने पर ही वापस आ गया.

Advertisement

आरोपी विकास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले 15-20 दिन से मृतिका गीता उसे नजरअंदाज कर रही थी. न उसका फ़ोन उठा रही थी  और ना बात कर रही थी. इस बात को लेकर विकास काफी नाराज था.

Advertisement

ऐसे दिया अंजाम

घटना वाले दिन घर के पीछे एक बिजली का खंभा है,  जिसके सहारे घर में घुसा पहले तो विकास ने गीता को मनाने की कोशिश की पर जब गीता नहीं मानी तब एक डंडे से से वार किया. गीता की चीख सुन कर बेटी भी उठ गई, जिसके बाद बेटी पर भी उसी डंडे से वार किया. गुस्सा जब शांत नहीं हुआ तो विकास किचन से चाकू उठा लाया और उससे गर्दन पर वार किया..

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान
Topics mentioned in this article