UP: मिट्टी की चोरी रोकने पहुंचे सुरक्षाकर्मी की गाड़ी JCB से पलटी, माफिया की ये कैसी दादागिरी

प्राधिकरण के अधिकारियों सूचना मिली थी कि सेक्टर-27 में खनन माफिया जेसीबी एवं डंपरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनपर हमला कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्राधिकरण की ओर से शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया.
नोएडा:

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जमीन पर खनन माफिया अवैध रूप से जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन कर रहे थे. मिट्टी की चोरी रोकने के लिए जब प्राधिकरण के अधिकारी और निगरानी टीम वहां पहुंची तो टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. प्राधिकरण की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. माफियाओं ने जेसीबी मशीन से टीम की कार को पलट दिया. आरोपी जेसीबी मशीन और डंपरों को मौके से लेकर भागने में कामयाब हो गए. प्राधिकरण ने इसकी शिकायत तुरंत थाना दनकौर में दर्ज करवाई. 

जानें पूरा मामला

प्राधिकरण के अधिकारियों और निगरानी टीम पर जेसीबी मशीन से हमला करने वाले माफियाओं के हौसले कितने बुलंद थे ये हमले के वीडियो को देखा जा सकता है. दरअसल, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के पास सेक्टर-27 में खनन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है. प्राधिकरण द्वारा खनन माफियाओं की निगरानी के लिए रिटायर्ड फौजियों को नियुक्त  किया हुआ है. प्राधिकरण के अधिकारियों सूचना मिली कि सेक्टर-27 में खनन माफिया जेसीबी एवं डंपरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं. 

सूचना पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें टोका, तो आरोपियों ने प्राधिकरण के लोगों के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. प्राधिकरण की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आरोपी ने बिना किसी डर के जेसीबी मशीन से टीम की कार को पलट दिया. आरोपी जेसीबी मशीन और डंपरों को मौके से लेकर भागने में कामयाब हो गए. हालांकि प्राधिकरण की ओर से शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Monsoon का कहर जारी! लैंडस्लाइड से भारी तबाही, मौसम विभाग की चेतावनी
Topics mentioned in this article