लखनऊ की स्वीट शॉप में लगी आग पर अब काबू, दीवार तोड़कर सुरक्षित निकाले गए अंदर फंसे दो लोग

Lucknow Fire: फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ के स्वीट हाउस में लगी आग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ के मटियारी चौराहे पर अवस्थी स्वीट हाउस के बेसमेंट में मंगलवार रात आग लग गई थी.
  • घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.
  • आग लगने पर सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक स्वीट शॉप में मंगलवार रात आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग की घटना थाना चिनहट के मटियारी चौराहे के पास अवस्थी स्वीट हाउस में हुई थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है. आग स्वीट शॉप के बेसमेंट में लगी थी. समय रहते सभी को वहां से बाहर निकाल लिया गया था. 

ये भी पढ़ें- आर्म्स सप्लायर, शूटर, IT सेल के साथ-साथ लीगल टीम भी... ऐसे काम करता है लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम गैंग

 धुएं की वजह से दो लोग कुछ समय तक अंगर ही फंसे रहे. पुलिस और दमकल कर्मियों ने उनको दीवार तोड़कर  बाहर निकाला. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग भी तुरंत बाहर निकल गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें कि अवस्थी स्वीट्स एवं जनरल स्टोर एक 3 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है. यहां पर आग लगने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. हालांकि आग किन कारणों से लगी अब तक यह स्पष्ट नहीं है. समय रहते आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Hadi के भाई का Yunus को अल्टीमेटम! | Top News | Hindu | PM Modi