UP: कुशीनगर में रफ्तार के कहर ने ली 6 की जान, पेड़ से जा टकराई बारात में जा रही कार, 2 गंभीर घायल

कुशीनगर में शादी वाले परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. बारात में जा रही कार सड़क हादसे (UP Road Accident) का शिकार हो गई. इस घटना में कई जानें चली गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कुशीनगर में सड़क हादसा. (सांकेतिक फोटो)

कुशीनगर:

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा (Kushinagar Accident) हुआ है. रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में छह लोगों के मौत की खबर सामने आई है. ये दर्दनाक हादसा कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के पास हुआ. दो लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. 

रफ्तार के कहर ने ली 6 की जान

हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि स्थानीय लोगों को घायल कार सवारों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक नारायणपुर चरगहां के रहने वाले थे. 

बारात में जा रही कार पेड़ से टकराई

बता दें कि हादसे का शिकार हुई ये कार बारात लेकर जा रही थी. सभी कार सवार नारायणपुर चरगहां  गांव के गोपाल के बेटे की बारात के साथ समारोह स्थल पर जा रहे थे. कार जैसे ही  शुक्ल भुजौली के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. कार टरकाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.

कार काटकर बाहर निकाले गए शव

गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार के भीतर फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया. उस समय तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे. अस्पताल पहुंचते ही और लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.