उत्तर प्रदेश के कासगंज में लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले (Kasganj Gangrape Accused Arrested) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा. पुलिस ने पहले उसके पैर में गोली मारी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. 10 अप्रैल को लड़की अपने मंगेतर के साथ झाल का पुल देखने गई थी. उसी दौरान कुछ बाइक सवार वहां पहुंचे और लड़की और उसके मंगेतर को अलग-अलग जगहों पर ले गए. उन लोगों ने लड़की के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसका गैंगरेप भी किया. 12 अप्रैल को डायल-112 डायल पर कॉल पर पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार की तहरीर पर FIR दर्ज की थी.
गैंगरेप का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने ढोलना नहर पुल से ग्राम ततारपुर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी योगेश के पैर में गोली मार दी. घायल हालत में पुलिस ने उसे धर दबोचा. गैंगरेप मामले में 10 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
1 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, बाइक जब्त
थाना कोतवाली कासगंज पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम की संयुक्त कर्रवाई में गैंगरेप मामले में वांछित योगेश ऊर्फ दरोगा ऊर्फ ब्लॉक प्रमुख पुलिस को धर दबोचा. उसके कब्जे से 1 अदद तमंचा, 315 बोर के 2 खोखा कारतूस,वारदात में इस्तेमाल अपाचे मोटर साइकिल और पीड़िता से लूटी गई बालियां बरामद कर ली हैं. वहीं आरोपी योगेश, अजय और 7 अन्य के खिलाफ बीएनएस और POCSO एक्ट की कई धाराओं नें केस दर्ज किया गया है.
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगरेप का आरोपी
इस मामले में कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात ततारपुर की ओर जाने वाले नहर के रास्ते पर आरोपी योगेश अपनी अपाचे बाइक से जा रहा था. पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए उसका पीछा किया. आरोपी ने भागने की कोशिश की. हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई. पुलिस से बचने के लिए उसने फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें योगेश के पैर में गोली लग गई. घायल हालत में पुलिस उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है.