यूपी : घास काटने निकली 4 लड़कियां नहीं लौटीं घर, पुलिस को बरेली रेलवे स्टेशन पर मिलीं

एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदा बच्चियों को उनके परिजन के हवाले कर दिया है .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चारों बच्चियां रेलवे स्टेशन बरेली से बृहस्पतिवार 13 अक्टूबर की सुबह सकुशल मिल गयीं.
अमेठी:

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेवणसा पूरे मुहीबशाह गांव से गायब हुई चार नाबालिग लड़कियां गुरुवार को बरेली रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिल गयीं . पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (अमेठी) इलामारन ने बताया की रामपति ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी कि 12 अक्टूबर की शाम चार बजे उनकी नातिन ज्योति (16), गांव की लड़कियां सपना (15) अंजली (15) एवं रुचि (13) घास काटने के लिए घर से निकली थीं लेकिन घर नहीं लौटीं तथा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चियों की तलाश के लिए पांच टीम बनायीं और इन टीमों ने आसपास के गावों में तलाश करना शुरु कर दिया.

नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर भागा ऑटो चालक,  दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों एवं रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से पड़ताल की गयी जिसके बाद जीआरपी बरेली जंक्शन की सहायता से चारों बच्चियां रेलवे स्टेशन बरेली से बृहस्पतिवार 13 अक्टूबर की सुबह सकुशल मिल गयीं.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदा बच्चियों को उनके परिजन के हवाले कर दिया है .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa का चीन-ताइवान पर कहर, 17 मौतें, 124 लापता, 19 लाख निकाले | Syed Suhail | NDTV
Topics mentioned in this article