बैंक के गार्ड ने मास्क न पहनने पर ग्राहक को मार दी गोली

पुलिस का कहना है कि गार्ड की गोली से जख्मी राजेश राठौर बेहोश हैं. होश आने पर उनके बयान के मुताबिक मुकदमा लिखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बैंक के गार्ड ने मास्क न पहनने पर ग्राहक को मार दी गोली
घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के एक ग्राहक को मास्क न लगाने पर हुए विवाद में गोली मार दी. गार्ड गिरफ्तार हो गया है और ग्राहक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. ग्राहक की पत्नी का कहना है कि गार्ड ने उनके पति से कहा कि वह उन्हें सीने पर गोली मारना चाहता था, गनीमत है कि सिर्फ जांघ में मारी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक राजेश राठौर गोली खा कर फर्श पर गिर पड़े. खबर सुन कर मौके पर पहुंची उनकी पत्नी गार्ड से उलझती रहीं. उन्हें एक ऑटो से अस्पताल ले जाया गया.

ग्राहक की पत्नी प्रियंका राठौर ने कहा, 'गार्ड ने जबरदस्ती धक्का दे कर गोली मार दी. बोल रहा था कि सीने में गोली मारने को था मैं, लेकिन मैंने पैर में ही मारी. बाद में फोन भी उनका खराब कर दिया. जब हमारी लड़की ने फोन किया तो कॉल लग नहीं रही थी. फिर जब रिसीव हो रही थी तो हमने इनसे बात की तो बताया कि गार्ड ने हमें गोली मार दी.'

दूल्हा बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने वापस भेज दी बारात

मौके पर पहुंची उनकी बेटी और मां रो रोकर बेहाल होती रहीं. जल्दी ही बड़ी तादाद में पुलिस बैंक पहुंच गई जिसने वहां मौजूद स्टाफ और चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम ने फर्श पर बिखरे खून के नमूने फर्श तोड़ कर इकट्ठा किए. पुलिस गार्ड को गिरफ्तार कर ले गई. पुलिस से उसने कहा कि गोली गलती से चल गई. 

आरोपी गार्ड केशव कुमार ने कहा, ' कस्टमर आए थे. पहले मास्क नहीं था. कहा था मास्क लेकर आ गए. गाली बकने लगे कि तुम बाहर निकलना. मुझसे गलती से धक्का मुक्की हुई और गोली चल गई.'

यूपी का हाल: लखीमपुर में 8 साल की बच्ची की गन्ने के खेत में मिली लाश, हमीरपुर में छात्रा ने की आत्महत्या

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गार्ड की गोली से जख्मी राजेश राठौर बेहोश हैं. होश आने पर उनके बयान के मुताबिक मुकदमा लिखा जाएगा.

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा, 'जो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है उसे हिरासत में ले लिया गया है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है कि किन परिस्थ‍ितियों में उसके द्वारा गोली चलाई गई है. और इसमें विध‍िक कार्रवाई भी की जा रही है.'

Advertisement

नाबालिग लड़की से चैटिंग ऐप पर दोस्ती कर बिजनौर ले गया शख्स, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

मास्क न लगाने पर इसके पहले भी बड़े बड़े कांड हो चुके हैं. अगस्त में बलिया के एक एसडीएम ने तो तहसील परिसर में लोगों को दौड़ा दौड़ा कर डंडे बरसाए थे. इसी तरह आजमगढ़ में भी पुलिस मास्क न लगाने पर एक सर्राफा व्यापारी को दुकान से खींच कर मारते हुए कोतवाली ले गई थी, जिससे नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कुपवाड़ा, पूंछ में Pakistan ने तोड़ा युद्धविराम | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article