तिवारी ने साल 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था.
लखनऊ:
अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की नकली मार्कशीट पाए जाने के बाद उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्या करार दे दिया गया है. उन्हें एक विशेष कोर्ट ने फर्जी मार्कशीट के मामले में दोषी पाया है. उन्होंने कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नकली मार्कशीट का इस्तेमाल किया था.
विशेष अदालत ने कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल करने के आरोप में तिवारी को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी.
यूपी विधानसभा के प्रधान सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 18 अक्टूबर से खब्बू तिवारी की सदस्यता समाप्त मानी जाएगी. उन्होंने साल 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था.
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे Pappu Yadav | Bihar | patna