यूपी में कोविड-19 के कारण 23,512 लोगों की मौत हुई : राज्‍य सरकार

सदन में प्रश्न काल के दौरान सपा सदस्य मनोज पारस ने यूपी में कोरोना काल में संक्रमण से अस्पतालों और अस्पतालों से बाहर हुई मृत्यु का विवरण सदन के पटल पर रखने को कहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्‍य में कोविड-19 के कारण अब तक कुल 23,512 लोगों की मौत हुई है. प्रश्‍नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्‍य मनोज पारस के सवाल के जवाब में यूपी सरकार ने यह जवाब दिया है. सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्‍यों ने सदन से बहिर्गमन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.  सोमवार को सदन में प्रश्न काल के दौरान सपा सदस्य मनोज पारस ने यूपी में कोरोना काल में संक्रमण से अस्पतालों और अस्पतालों से बाहर हुई मृत्यु का विवरण सदन के पटल पर रखने को कहा था. 

स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया कि प्रदेश के सभी जिलों द्वारा राज्य स्तर से संचालित कोविन पोर्टल पर अपलोड किए गए आकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के प्रारम्भ से 13 मई, 2022 तक चिकित्सालयों में भर्ती, गृह पृथक-वास एवं पृथक-वास केन्द्रों में भर्ती कुल 23,512 रोगियों की मृत्यु हुई है. पाठक के इस जवाब से पारस संतुष्ट नहीं हुए. इस बीच सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने अनुपूरक प्रश्न करते हुए जानना चाहा कि कोरोना से सरकार के कितने मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों की मौत हुई है. इसका जवाब न मिलने पर विरोध दर्ज कराते हुए सपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

प्रश्नकाल की शुरुआत में ही सपा के ही रविदास मेहरोत्रा ने भी कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा पूछा. मेहरोत्रा ने दावा किया कि 18 लाख 17 हजार लोगों की मौत यूपी में कोरोना से हुई है. उन्होंने भी कोरोना से मरने वाले मंत्री और विधायकों की संख्या पूछी थी. इस पर पाठक ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कोरोना या कोरोना महामारी के बाद 30 दिन के अंदर जिनकी मौत हुई उनके परिजनों को 50—50 हजार रुपये सरकार ने दिए. इसके लिए 41,871 प्रार्थना पत्र आए थे और उसमें 39,267 लोगों को भुगतान किया गया. बाकी लंबित हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टल के अनुसार कुल 23,512 रोगियों की मृत्यु हुई है जबकि अनुदान राशि के अनुसार 39267 लोगों की मौत हुई है. (भाषा से इनपुट)

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "Sidhu Moose Wala की सुरक्षा घटाने की जांच के आदेश दिए CM भगवंत मान ने
* कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया सिद्धू मूसे वाला का मर्डर, फेसबुक पोस्ट के जरिए ली जिम्मेदारी
* "नीतीश ने RCP सिंह को बेटिकट करने के चक्कर में अपना नुकसान तो नहीं कर लिया?

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : BJP ने 18 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानिए पूरी लिस्ट

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-China Relation: कैसे चीन से शांति के लिए भारत ने 5 स्तर पर किया प्रयास? Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article