गोंडा हादसे में कितने बच्चों की हुई मौत, किसका था पूरा परिवार...शख्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब

Gonda Bolero Accident: हादसे में जिंदा बची पिंकी से भी वहां मौजूद कुछ लोगों ने बातचीत की. पिंकी काफी घबराई हुई थी और रोते हुए उसने बताया कि अचानक से ये सब हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोंडा में बोलेरो गिरने से 11 लोगों की मौत

UP Gonda Accident Update: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बुरी और दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के चलते बोलेरो गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और सीधे नहर में जा गिरी. गाड़ी में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते पीछे बैठे सभी लोगों की मौत हो गई. अब इस परिवार को जानने वाले एक शख्स ने पूरी जानकारी दी है और बताया है कि हादसे में कुल कितने बच्चों और महिलाओं की मौत हुई है. 

स्कूल मालिक का था परिवार

कप्तान अली नाम के शख्स ने इस पूरी घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. उसने बताया, हमारा एक प्राइवेट स्कूल है, जिसके प्रबंधक का पूरा परिवार दर्शन के लिए जा रहा था. सुबह करीब 9:30 बजे बोलेरो में सवार होकर 13 लोग घर से निकले थे, तभी बरसात की वजह से रास्ते में गाड़ी फिसल गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी में सवार 11 लोगों की मौत हुई है, इसमें 6 बच्चे और बाकी महिलाएं शामिल थीं. 

कैसे बची दो लोगों की जान?

इस हादसे में ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक की बेटी पिंकी जिंदा बच पाए हैं. दोनों वक्त रहते गाड़ी से बाहर निकल गए, वहीं पीछे के लोग फंसे रहे और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी के दबाव के चलते गाड़ी के दरवाजे नहीं खुले. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और जिंदा बचे लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

जब गेट पर कार नहीं, नाव पहुंची! देश के कई शहरों में बारिश-बाढ़ से बुरा हाल, देखिए

पिंकी ने सुनाई आपबीती

हादसे में जिंदा बची पिंकी से भी वहां मौजूद कुछ लोगों ने बातचीत की. पिंकी काफी घबराई हुई थी और रोते हुए उसने बताया कि अचानक से ये सब हो गया. उसने कहा कि हम गाड़ी में बैठे थे और अचानक वो पानी में गिर गई, कुछ भी पता नहीं चला. फिलहाल हादसे के चलते लड़की सदमे में है और कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही है.  

आर्थिक सहायता का हुआ ऐलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. फिलहाल गोंडा प्रशासन तमाम तरह की औपचारिकता पूरी कर शवों को परिवार को सौंपने की तैयारी कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak No Handshake: जीत के बाद भी No Handshake! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail