'पता ही नहीं चला...' गोंडा में कैसे नहर में समा गई बोलेरो, हादसे में जिंदा बची लड़की ने सुनाई आपबीती

Gonda Accident: गोंडा में हुए इस हादसे में किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला, बोलेरो अनियंत्रित होकर स्पीड से नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि डूबने से ही सभी लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी के गोंडा में हुआ बड़ा सड़क हादसा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
  • हादसे के समय बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे
  • भारी बारिश को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इटियाथोक थाना क्षेत्र में अचानक एक बुलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और पलटकर नहर में गिर गई. इस गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जिंदा बचे लोगों ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ और उस वक्त कैसा खौफनाक मंजर था. 

लड़की ने बताई आंखों देखी

हादसे का शिकार हुई बोलेरो में सवाल एक लड़की ने बताया कि वो सभी लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. रोते बिलखते हुए लड़की ने कहा कि उसे पता भी नहीं चला कि कैसे अचानक ये हादसा हो गया. उसने बताया कि वो गाड़ी में बैठे थे और अचानक वो पलट गई, ये हादसा इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ पता नहीं चला. 

नहीं मिला बचने का मौका

गोंडा में हुए इस हादसे में किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला, बोलेरो अनियंत्रित होकर स्पीड से नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि डूबने से ही सभी लोगों की मौत हुई है. डूबते हुए लोगों ने जब कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुला, जिसके चलते वो अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई.  भारी बारिश को फिलहाल हादसे का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर प्रशासन और राहत बचाव की टीमें मौजूद हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और उनके परिवार से संपर्क किया जा रहा है. 

नहर में गिरी बोलेरो, नहीं खुला गेट, जान बचाने के लिए चीखते रहे लोग...यूपी के गोंडा में 11 लोगों की दर्दनाक मौत

सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
 

Featured Video Of The Day
रामभद्राचार्य ने PoK को हनुमानजी से कैसे जोड़ दिया? | Shubhankar Podcast With Rambhadracharya