UP : रील बनाते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिरी लड़की, अभी तक नहीं मिला शव

SHO सिंह ने कहा, "निशा के मोबाइल फोन से प्राप्त एक वीडियो में वे नाचते और रील फिल्माते नजर आ रहे हैं, तभी अचानक मनीषा नहर में फिसल जाती हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अधिकारी अजय नारायण सिंह ने कहा कि घटना रविवार शाम के समय हुई थी.

लखनऊ में इंदिरा नहर के पास अपनी बहनों और दोस्तों के साथ रील शूट करते वक्त नहर में फिसल कर गिरने वाली लड़की मनीषा खान के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को गोताखोर एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे. बीबीडी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी अजय नारायण सिंह ने कहा कि घटना रविवार शाम के समय हुई थी.

खबर तब सामने आई जब मनीषा की बहन, निशा खान और उसकी दोस्त दीपाली ने यूपी 112 आपातकालीन सेवाओं से संपर्क किया और बताया कि मनीषा उनके सोशल मीडिया पेज के लिए रील की शूटिंग के दौरान नहर में गिर गई थी. अलर्ट मिलने पर पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जहां ग्रामीणों ने भी उन्हें घटना की जानकारी दी.

SHO सिंह ने कहा, "निशा के मोबाइल फोन से प्राप्त एक वीडियो में वे नाचते और रील फिल्माते नजर आ रहे हैं, तभी अचानक मनीषा नहर में फिसल जाती हैं."

गोताखोरों के तत्काल प्रयास के बावजूद मनीषा का शव नहीं मिल सका है. जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय मनीषा अपनी बहनों और सहेलियों के साथ मुंशी पुलिया से एक ऑटो रिक्शा किराये पर लेकर पिकनिक मनाने के लिए इंदिरा नहर की ओर गई थी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces
Topics mentioned in this article