उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. ये हमला उसकी प्रेमिका ने अपना साथियों के साथ मिलकर करवाया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है जबकि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के राठ का रहने वाले शैलेंद्र गुप्ता महोबा में एक प्राइवेट कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं. चार साल पहले उसकी मुलाकात कालीपहाड़ी गांव की एक युवती से हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वे श्याम पैलेस के पास किराए के मकान में लिव-इन रिलेशन में ही रहने लगे.
क्या है पूरा मामला
इस दौरान शैलेंद्र ने अपनी प्रेमिका को लाखों के गहने और करीब 4 लाख रुपये नकद दी. कुछ समय में दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए. प्रेमिका ने शैलेंद्र से बात करना बंद कर दिया और किसी अन्य व्यक्ति से मिलने लगी. जब शैलेंद्र ने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो प्रेमिका ने अपने साथी सादाब बेग, दीपक और हैप्पी के साथ मिलकर उसकी पिटाई करवा दी. आरोप है कि उसे जहरीली दवा भी पिलाई गई. पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं शैलेंद्र का आरोप है कि प्रेमिका और उसके साथी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. घटना के बाद आरोपी प्रेमिका अपने साथियों के साथ फरार है.