UP: मांगे गहने तो प्रेमी को पिला दिया जहर, लिव-इन रिलेशन की खौफनाक कहानी

पीड़िता के अनुसार उसकी प्रेमिका ने अपने साथी के साथ मिलकर उसपर हमला किया और इस दौरान उसे जहरीली दवा भी पिलाई गई. वहीं हमले के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महोबा:

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. ये हमला उसकी प्रेमिका ने अपना साथियों के साथ मिलकर करवाया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है जबकि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के राठ का रहने वाले शैलेंद्र गुप्ता महोबा में एक प्राइवेट कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं. चार साल पहले उसकी मुलाकात कालीपहाड़ी गांव की एक युवती से हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वे श्याम पैलेस के पास किराए के मकान में लिव-इन रिलेशन में ही रहने लगे.

क्या है पूरा मामला

इस दौरान शैलेंद्र ने अपनी प्रेमिका को लाखों के गहने और करीब 4 लाख रुपये नकद दी. कुछ समय में दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए. प्रेमिका ने शैलेंद्र से बात करना बंद कर दिया और किसी अन्य व्यक्ति से मिलने लगी. जब शैलेंद्र ने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो प्रेमिका ने अपने साथी सादाब बेग, दीपक और हैप्पी के साथ मिलकर उसकी पिटाई करवा दी. आरोप है कि उसे जहरीली दवा भी पिलाई गई. पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं शैलेंद्र का आरोप है कि प्रेमिका और उसके साथी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. घटना के बाद आरोपी प्रेमिका अपने साथियों के साथ फरार है.

Advertisement

रिपोर्ट- इरफान पठान

ये भी पढ़ें- बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या, हुए भीड़ के गुस्से का शिकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC CSE Result 2024: टॉप 5 टॉपर में 3 लड़कियां आखिर कौन हैं? | Shakti Dubey | Harshita Goyal
Topics mentioned in this article