उत्तर प्रदेश में RSS नेता संग बदसलूकी करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, चला कार्रवाई का डंडा

बरेली में RSS के एक नेता की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया, जबकि दो पुलिस सब इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड करने के लिए राज्‍य चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RSS नेता संग दुर्व्यवहार के मामले में चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर (तस्वीर- प्रतीकात्मक)
बरेली:

उत्तर प्रदेश में RSS नेता संग बदसलूकी करना पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया. बरेली में RSS के एक नेता की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है जबकि दो पुलिस सब इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड करने के लिए राज्‍य चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है, मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दीनदयाल नगर इकाई के विद्यार्थी प्रमुख आयुष चौहान को शराबी बताकर पुलिस द्वारा कथित पिटाई के मामले में यह कार्रवाई की गई है. 

Read Also: मथुरा में आरएसएस, भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

शुक्रवार की रात बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सिपाही अवनीश कुमार, सिपाही दीपक डांगी, अतुल और जालिम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि करगेना पुलिस चौकी प्रभारी अजब सिंह और मणिनाथ चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को सस्पेंड के अप्रूवल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भेजी गई है. 

Read Also: केरल में झड़प में आरएसएस कार्यकर्ता की मौत

गौरतलब है कि आयुष चौहान को एक शराबी द्वारा परेशान किया जा रहा था. आयुष उसे पकड़कर करगैना पुलिस चौकी में ले गए थे, वहां मौजूद चौकी प्रभारी अजब सिंह और चार सिपाहियों ने उल्टे आयुष चौहान को हवालात में कर बंद कर दिया कि यह शराब के नशे में धुत हैं, जबकि मेडिकल रिपोर्ट में आया के आयुष चौहान शराब नहीं पिए हुए थे. बरेली के भाजपा के नेता एवं महापौर उमेश गौतम, बरेली नगर के विधायक डॉ अरुण कुमार और विधायक राजेश मिश्रा दल बल के साथ करगैना पुलिस चौकी के पास, बदायूं रोड पर धरने पर बैठ गए थे जिसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से समाप्त कराया गया. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE