यूपी: एक्सप्रेसवे पर अब 120 KM की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगी गाड़ियां, जानें किन रास्तों पर बढ़ीं स्पीड लिमिट

यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के बाद चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह ने ये फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यात्री कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे पर अब कार चालकों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कारों की अधिकतम स्पीड सीमा को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. पहले यह सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इस नए नियम के तहत ड्राइवर सहित अधिकतम 8 यात्रियों वाली कारों के लिए यह स्पीड निर्धारित की गई है.

कम समय में मंजिल तक पहुंचेंगे लोग

हालांकि, मिनी बस, माल ढोने वाली गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के लिए स्पीड सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा ही रखी गई है. यह फैसला उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के बाद लिया गया. इस बैठक के बाद चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह ने इसकी घोषणा की. इस बदलाव से यात्री कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. साथ ही, एक्सप्रेसवे पर यातायात को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.

कौन सी गाड़ियां कितनी रफ्तार से भरेंगी फर्राटा

यूपीडा की तरफ से ड्राइवर की सीट के अलावा अधिकतम 8 सीटों वाली यात्री गाड़ियों की गति सीमा 100 किमी/घंटा निर्धारित की थी. वहीं अब इसे बढ़ाकर अब अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा कर दी गई है. ऐसे ही ड्राइवर सीट के अलावा नौ या अधिक सीटों वाली यात्री गाड़ियों की सीमा अब 100 किमी/घंटा होगी. पहले यह 80 किमी/घंटा तय की गई थी. मिनी बस, माल ढोने वाली गाड़ियां और मोटर साइकिल के लिए अब अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है. 

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉग लवर्स, Noida में भारी प्रदर्शन