UP Election 2022: शामली से बेटे को टिकट नहीं दिये जाने पर राजेश्वर बंसल ने छोड़ा रालोद

पार्टी के संस्थापक अजित सिंह ने 2020 में राजेश्वर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था और उन्हें क्षेत्र में कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है.

UP Election 2022: शामली से बेटे को टिकट नहीं दिये जाने पर राजेश्वर बंसल ने छोड़ा रालोद

शामली से बेटे को टिकट नहीं दिये जाने पर राजेश्वर बंसल ने छोड़ा रालोद

मुजफ्फरनगर:

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने अपने बेटे को शामली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राजेश्वर बंसल और उनके बेटे अखिल बंसल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेता जयंत चौधरी को अपने-अपने इस्तीफे भेजे. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने शामली से प्रसन्न चौधरी को टिकट दिया था, जो मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. कैराना से पूर्व विधायक राजेश्वर ने शामली से अपने बेटे अखिल को टिकट देने की मांग की थी.

UP Election 2022: संभल में BJP विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पार्टी के संस्थापक अजित सिंह ने 2020 में राजेश्वर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था और उन्हें क्षेत्र में कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)