यूपी के संभल में मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दूल्‍हे सहित आठ की मौत

संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब थाना जुनावई को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार न्यू मॉडल बोलेरो गाड़ी जनता इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए पलट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एसपी ने बताया कि कार को जेसीबी की मदद से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी के दौरान एक हादसे में दूल्‍हे सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
  • हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्‍य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
  • घायलों को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उचित उपचार के निर्देश दिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस हादसे में दूल्‍हे सहित आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान अपनी जान गंवाने वालों में एक वाहन चालक और दो अन्‍य लोग शामिल हैं. यह हादसा जिले के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हरगोविंदपुर के निवासी बदायूं बारात लेकर जा रहे थे. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. 

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है, जबकि अन्य गंभीर घायलों को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से सड़क हादसा हुआ. 

शाम करीब 7:30 बजे हुआ हादसा

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, "हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब थाना जुनावई को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार न्यू मॉडल बोलेरो गाड़ी जनता इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए पलट गई है. हादसा इतना भीषण था कि कार को जेसीबी की मदद से काटकर घायलों को बाहर निकाला गया."

Advertisement

गाड़ी में सवार लोग ग्राम हरगोविंदपुर (थाना जुनावई) के निवासी थे, जो बिल्सी (बदायूं) बारात लेकर जा रहे थे. दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्‍य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है. 

Advertisement

शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने बताया, "मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह हादसा ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है."

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

Advertisement

(संभल से सत्‍यपाल यादव की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi से Tejashwi Yadav क्यों कन्नी काट रहे हैं?
Topics mentioned in this article