महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद आज पहली बार प्रयागराज जाएंगे CM योगी

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या को तड़के 1 बजे अचानक से महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैरिकेड तोड़कर पहुंच गए, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम योगी का आज प्रयागराज दौरा.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज (CM Yogi Prayagraj visit) जा रहे हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ वाले हादसे के बाद सीएम योगी आज पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं. बता दें कि 29 जनवरी को महाकुंभ में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. 

सीएम योगी आज महाकुंभ पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और जांच कहां तक पहुंची, इसका भी निरीक्षण करेंगे. बता दें कि भगदड़ वाले हादसे के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने इस हादसे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. 

Photo Credit: PTI

न्यायिक आयोग की टीम कर रही हादसे की जांच

यूपी सरकार जांच को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. तीन न्यायिक आयोग की टीम जांच के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में संगम नोज स्थित घटनास्थल पर पहुंची. जांच आयोग ने अधिकारियों से हादसे को लेकर जानकारी ली. इसके बाद टीम एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिले और उनसे पूछताछ की. 

महाकुंभ में कैसे मची भगदड़

बता दें कि मौनी अमावस्या को यानी कि 29 जनवरी को तड़के 1 बजे अचानक से महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैरिकेड तोड़कर पहुंच गए, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई और 90 के करीब लोग घायल हो गए थे. हादसे से पहले के कई वीडियो सामने आए थे. जिनमें बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर भागते देखे गए थे. 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं | Nirmala Sitharaman