यूपी : बच्चों से स्कूल में साफ करवाया शौचालय, हेडमास्टर के निलंबन पर आंदोलन की धमकी

बता दें कि वायरल वीडियो बुधवार का शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर एक का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे शौचालय साफ करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी के स्कूल में बच्चों से साफ करवाया शौचालय, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से शिक्षक द्वारा स्कूल में शौचालय साफ कराने का वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. बच्चों से विद्यालय में शौचालय साफ करने के मामले में  बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक के निलंबन  पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि शिक्षक ने कोई गलत काम नहीं किया है.  शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के पालन में यह कार्य किया है. लिहाजा शिक्षक का निलंबन पूरी तरह से गलत है. कार्यवाई खंड शिक्षा अधिकारी पर होनी चाहिए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाई और शिक्षक का निलंबन वापस नहीं होता है तो प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

बता दें कि वायरल वीडियो बुधवार का शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर एक का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे शौचालय साफ करते नजर आ रहे हैं. प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने वायरल वीडियो को लेकर कहा था कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी और पुष्टि होने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जाएगी.  उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे बाल्टी में पानी लेकर शौचालय में अंदर जा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया