कार्यकर्ता के लिए पुलिस से भिड़ गए थे कुंदरकी के SP उम्मीदवार, VIDEO वायरल होने पर दर्ज हुआ केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान के खिलाफ मुंढापाण्‍डे थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान (SP Candidate Haji Rizwan) और उनके बेटे सहित 10-15 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल यह मामला तीन दिन पुराना है. हाजी रिजवान अपने समर्थकों के साथ किसी कार्यकर्ताओं को छुड़ाने मुरादाबाद के मुंढापाण्‍डे थाने गए थे, वहां पर उनकी पुलिस से तीखी नोंक झोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वायरल वीडियो में सपा उम्‍मीदवार हाजी रिजवान पुलिस से बहस करते नजर आ रहे हैं. बहस में हाजी रिजवान कहते दिख रहे हैं कि हमें बात नहीं करनी है, हमें आर या पार करना है या तो जेल में या उसे सर्टिफिकेट बनाकर दे दो कि तुम्हें विधायक बना दिया है. साथ ही इस दौरान हाजी रिजवान ने कहा कि कोई चुनाव नहीं रह गया है, अब लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. पुलिस के बल पर यह सब हो रहा है. हम सब तैयार हैं हर तरह से. लाठी चलाओ हम पर गोली चलाओ. 

दरोगा नरेंद्र कुमार ने अब मुंढापाण्‍डे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामला दर्ज होने पर क्‍या बोले हाजी रिजवान? 

हाजी रिजवान ने मामला दर्ज होने के बाद कहा कि पुलिस ने एक आदमी को रोक रखा था. इस पर हमने कहा कि इनका क्‍या कसूर है, इन्‍हें जाने दें. इसके बाद हमने अपनी और शिकायतें भी की. उन्‍होंने कहा कि हमारे लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, हम कहीं वोट मांगने जाते हैं तो भी पुलिस पहुंच जाती है. 

उन्‍होंने कहा कि हम अपने अन्‍याय के खिलाफ भी आवाज नहीं उठा सकते हैं. अपनी बात लोकतंत्र में कहने का सभी को हक है. साथ ही उन्‍होंने पुलिस पर एक पार्टी बनने का आरोप लगाया. 

विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश : सिटी एसपी 

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुंवर रणविजय ने कहा कि एक एसआई ने थाने पर आकर हंगामा करना, यातायात बाधित करना और अभद्रता एवं धक्‍का-मुक्‍की करने की तहरीर दी थी. उन्‍होंने कहा कि एसआई ने बताया कि वीडियो में चुनिंदा रिकॉर्डिंग की गई है. एसआई व्‍यक्तिगत रूप से आहत है और विभाग की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की गई है. इसमें दो व्‍यक्तियों के नाम हैं और 10-15 लोग अज्ञात हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
TRUMP 2.0: ट्रंप की वापसी से भारतीय शेयर बाजारों पर कितना होगा असर? | Expert Talk