उप्र : कार नहर में गिरी, दो लोगों की मौत, चालक ने तैरकर बचाई जान

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया गोताखोरों की मदद से घटनास्थल से काफी दूर सुमित के शव को भी बरामद कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जालौन:

घने कोहरे के कारण जालौन में चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते एक कार नहर में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली जालौन के गांव धनोरा निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह कार से शनिवार सुबह लगभग नौ बजे गांव के ही निवासी बांके बिहारी (30) एवं सुमित कुमार (25) को लेकर जालौन जा रहे थे.

कुमार ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उनकी कार नारायणपुर के पास नहर की पटरी पर पहुंची, तो घना कोहरा था और गहरे गड्ढे के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी. पुलिस के मुताबिक, चालक आनंद ने तैरकर अपनी जान बचाई, और आसपास जा रहे ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से बांके बिहारी को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया किंतु सुमित पानी के तेज बहाव में बह गया.

इलाज के लिए बांके बिहारी को अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को गहरे पानी से निकाल लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया गोताखोरों की मदद से घटनास्थल से काफी दूर सुमित के शव को भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article