फूलपुर में बीजेपी जीती, सपा की साइकिल आखिरकार नहीं चल पाई

UP Byelection Result: यूपी उपचुनाव सपा और भाजपा की ताकत की जोर-आजमाइश हुई. फूलपुर सीट पर सपा को भाजपा ने हरा दिया ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

UP Bypolls Result: फूलुपर विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा में जोरदार टक्कर है.

UP Byelection Result: फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल अपने निकटम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के मुजतबा सिद्दीकी को हरा दिया है. सूचना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दौर की मतगणना में दीपक पटेल को 20,061, जबकि मुजतबा सिद्दीकी को 17,887 मत मिले हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 3,685 मतों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. यहां हंगामे के बाद दोबारा मतगणना हो रही है.

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन

फूलपुर का समीकरण

फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,06,028 है. यहां सबसे अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या लगभग 75 हज़ार मानी जाती है. फूलपुर सीट पर अनुसूचित जाति के बाद सबसे अधिक पटेल वोटर्स माने जाते हैं. पटेल बिरादरी की संख्या लगभग 70 हज़ार है.

इसी तरह यादव 60 हज़ार, मुस्लिम 50 हज़ार, ब्राह्मण 45 हज़ार, निषाद 22 हज़ार, वैश्य 16 हज़ार, क्षत्रिय 15 हज़ार और अन्य लगभग 50 हज़ार हैं. बीएसपी ने पासी समाज से आने वाले शिवबरन पासी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने नामांकन कर सपा का समीकरण बिगाड़ दिया. फूलपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए उन्होंने निर्दलीय ही दावेदारी ठोंक दी है. वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं. नामांकन करने के बाद सुरेश यादव ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. इसके कुछ देर बाद उन्हें पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया. यहां जानिए रिजल्ट का Live अपडेट

Advertisement
विधानसभा क्षेत्रसपा उम्मीदवारभाजपा उम्मीदवारकौन जीते
फूलपुरमुजतबा सिद्दीकीदीपक पटेल दीपक पटेल