वाराणसी की दालमंडी पर चलेगा बुलडोजर, व्यापारी कर रहे आपत्ति, जानें पूरा मामला

प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जैसवाल का दावा है कि वाराणसी के बीएचयू से नरिया और भजुवीर में 100 साल से कब्जा था, उसे हटाया गया. उसी क्रम में वाराणसी की दालमंडी में भी हम काम कर रहे हैं. यहां 187 मकान हैं, जिन्हें हटाया जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वाराणसी के दालमंडी की सड़क का चौड़ीकरण का कार्य तेजी से होगा.
वाराणसी:

सकरी गली में स्थित वाराणसी की चर्चित दाल मंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. मुस्लिम बहुल दाल मंडी में दशकों पुराना अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अब तैयारियां तेज कर दी हैं. ये दाल मंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी दाल की मंडी है. यहां अतिक्रमण हटाकर काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण किया जाना है. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यापारी सरकार से पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं. 

वाराणसी के दालमंडी की सड़क का चौड़ीकरण का कार्य तेजी से होगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर 146 मकानों को चिह्नित किया है. वहीं सड़क चौड़ीकरण में छह मस्जिदें भी आएंगी. इन सबकी सूची बनाकर पीडब्ल्यूडी ने शासन-प्रशासन को भेज दिया है. आने वाले दिनों में इस सड़क को 56 फीट चौड़ा किया जाएगा. इस पर 210 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. माना जा रहा है सड़क चौड़ीकरण के बाद यहां रोजगार के अवसर खुलेंगे. 

क्या है सरकार का पक्ष

प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जैसवाल का दावा है कि वाराणसी के बीएचयू से नरिया और भजुवीर में 100 साल से कब्जा था, उसे हटाया गया. उसी क्रम में वाराणसी की दालमंडी में भी हम काम कर रहे हैं. यहां 187 मकान हैं, जिन्हें हटाया जायेगा और जिनके भी मकान अतिक्रमण में आयेंगे, उन्हें सरकार सर्किल रेट से दोगुना मुआवज़ा दे रही है. उनका दावा है कि यहां सरकारी ज़मीन पर भी कब्जा है, उस पर भी सरकार मुआवजा देने को तैयार है. लोगों को इस विकास के काम को साम्प्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए.

Advertisement

बात करें व्यापारियों की तो वाराणसी के दालमंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारी कहते हैं कि पहले कहा गया की सड़क 27 फुट चौड़ी होगी, फिर 33 फिट चौड़ा और अब 56 फिट की बात कही जा रही है. उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो पूरा बाज़ार ख़त्म हो जाएगा. उन्हें अपनी रोज़ी रोटी की चिंता सता रही है.

Advertisement

फ़िलहाल सरकार ने कार्रवाई कि तैयारी कर ली है. मुस्लिम बहुल दाल मंडी में विवाद की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतज़ाम किए जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में बुलडोजर दाल मंडी की सकरी गलियों में दिखाई दे सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट - पीयूष आचार्य

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार