गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष को अश्लील हरकत करना पड़ा महंगा, पार्टी ने निकाला

बीजेपी नेता पर यह कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की गई है जिसमें वह एक महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते देखे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोंडा:

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोंडा के अपने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की गई है जिसमें वह एक महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते देखे गए थे. पार्टी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने बुधवार को इस सम्बंध में पत्र जारी किया. इससे पूर्व उन्हें पार्टी द्वारा नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया गया था और पार्टी ने उनके स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं माना.

शुक्ला द्वारा आज जारी पत्र में कहा गया है, ''आपके द्वारा उपलब्ध कराया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. अतः सम्यक विचारोपरांत प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.'' पिछले माह के अंतिम सप्ताह में कश्यप का अश्लील हरकत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे थे. यह वीडियो 12 अप्रैल 2025 का बताया जाता है.

बाद में वीडियो में दिख रही महिला कार्यकर्ता भी सामने आई और उसने छपिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुदकमे में महिला ने दावा किया था कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल किया गया है. उसने वायरल वीडियो को ‘राजनीतिक साजिश' करार देते हुए कहा था कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उसकी और कश्यप की छवि धूमिल करना चाहते हैं.

महिला ने स्पष्ट किया था कि कश्यप उसके लिए बड़े भाई जैसे हैं और उनके बीच कोई अनुचित रिश्ता नहीं है. दर्ज मुकदमे की विवेचना मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक (अपराध) कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: आतंकवाद भगवा न कभी था... ब्लास्ट फैसले पर CM Fadnavis का बयान