वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार, 600 से अधिक पाक नंबरों से संपर्क

Pakistani Spy Arrested From Varanasi: हरियाणा के हिसार से हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब यूपी की वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल.

Pakistani Spy Arrested From Varanasi: ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी तो आप जान ही चुके होंगे. ज्योति को बीते दिनों हरियाणा के हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ज्योति कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. ज्योति के साथ-साथ और भी करीब एक दर्जन लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन जासूसों की एक पर एक कहानियां सामने आ रही हैं. इस बीच एक बड़ी खबर यूपी के वाराणसी से सामने आई है. वाराणसी से यूपी एटीएस ने तुफैल नामक एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार यूपी ATS ने गुरुवार को वाराणसी से तुफैल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था. 

आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद का चहेता 

तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के साथ ‘गजवा ए हिन्द' करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था.

राजघाट, जामा मस्जिद सहित कई जगहों की तस्वीरें और डिटेल्स पाकिस्तान भेजी

तुफैल ने भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया इत्यादि के चित्र और उनसे जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी. तुफ़ैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था.

600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था

यह भी जानकारी सामने आई कि तुफैल लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सर्म्‍पक में था. बताया गया कि तुफ़ैल फेसबुक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है. अब एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें - ज्योति, 12 जासूस और 12 सवाल: पाकिस्तान के आखिर कितने प्लान?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिग्गजों पर कैसे भारी पड़ गए नए चेहरे? | Syed Suhail