UP Agra Dalit Young Man Beaten: आगरा में डीजे को लेकर लाठी-डंडे चले.
Dalit Young Man Beaten: आगरा के कृष्णा गार्डन में डीजे बजाकर घुड़चढ़ी कराई जा रही थी. तभी कुछ स्थानीय लोगों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए. इसमें कई घायल हुए हैं. पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं है तो पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
बाराती पैदल ही मैरिज होम तक पहुंचे
दरअसल, आगरा में दलित युवक की शादी थी. शादी में घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था. डीजे भी लगाया गया था. इसी दौरान कुछ लोग आए और डीजे की आवाज को कम करने के लिए कहने लगे. इस पर विवाद हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले. दूल्हे को भी सड़क पर पटक दिया गया और फिर जमकर पीटा गया. घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोग डर के मारे कुछ नहीं कर सके. बाद में भी दूल्हा न तो घोड़ी चढ़ सका और न ही बैंड-बाजे के साथ बारात निकल सकी. बाराती पैदल ही चुपचाप मैरिज होम तक पहुंचे.
26 लोगों के खिलाफ की शिकायत
पीड़ित परिवार ने करीब 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात दबंगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. एत्मादपुर एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. वहीं पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार इस तरह खुशी के दिन मारपीट की घटना से काफी दुखी है और तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता है.