UP: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस ने 5 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है.
लखनऊ:

लखनऊ में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ के चौक से सटे मदेयगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर पुलिस और बाइक सवार बदमाश की सुबह मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचने के लिए चेकिंग के दौरान आरोपी ने तेजी से अपनी बाइक भगाने की कोशिश की. लेकिन उबड़खाबड़ रास्ता होने के कारण गिर गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

खून से लथपथ मिली बच्ची

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम कमल किशोर उर्फ़ भद्दर है, जो सीतापुर जिले के कमियापुर का रहने वाला है. आरोपी बंधे के पास झुग्गी-झोपडी में रहता है. आरोप है कि 26 मई की रात 2 बजे कमल किशोर ने एक 5 साल की बच्ची को झाड़ी में ले जाकर उससे बलात्कार किया था. जब परिवार सुबह जागा तो उन्हें बच्ची लापता मिली. लापता बच्ची को तलाशने के लिए परिवार ने पुलिस से मदद मांगी. कुछ समय बाद बच्ची बदहवास हालत में खून से लथपथ घर लौटी. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान आज सुबह पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई.

DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. मदेयगंज पुलिस ने इस अभियुक्त को पकड़ने के लिए ज़मीनी तंत्र का सहारा लिया. अभियुक्त से पूछताछ कि जा रही है और कमल को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम दिया गया है.

बुलंदशहर में मुठभेड़ आरोपी गिरफ्तार

दूसरा मामला बुलंदशहर का है, जहां मासूम से रेप करने वाले आरोपी रविन्द्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई थी. आरोपी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने कल एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दरिंदगी की थी. वहीं आज सुबह थाना खुर्जा देहात पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा के हमलावर का AAP से कनेक्शन Atishi बोलीं- ये AI से बनाया