यूपी: मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर चढ़ी तेज रफ्तार बाइक और फिर...

बच्चे के परिवार वाले उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए. जहां उसके भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज चल रहा है. मासूम बच्चों के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में केस दर्ज करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हमीरपुर:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मासूम के ऊपर बाइक चढ़ गई. बाइक के बीच में फंसकर बच्चा 20 कदम दूर रगड़ता चले गया. दरअसल बच्चा घर के अंदर खेल रहा था. उसी दौरान घर के बाहर से एक बाइक गुजरी. बाइक को देखते हुए बच्चा बाहर आ गया और इसी दौरान बाइक में फंस गया. बच्चे को बाइक में फंसा देख चालक ने तुरंत बाइक को रोक दिया. आनन-फानन में बच्चे के परिवार वाले उसे नजदीकी अस्पताल में ले गए. जहां उसे भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

मासूम बच्चे के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में केस दर्ज करवाया है. ये मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के ओढेरा रोड का है.

मप्र में बारातियों को ले जा रहा वाहन पलटा, चार की मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार को तड़के बारातियों को ले जा रहा वाहन पलटने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह हादसा लटेरी कस्बे के पास सुबह करीब तीन बजे हुआ, जब बारातियों को ले जा रही एक जीप इंदौर से सिरोंज लौट रही थी. उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में घायल एक व्यक्ति को भोपाल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज विदिशा और लटेरी के अस्पतालों में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण (20), गोकुल (18), बसंती बाई (32) और हजारी (40) के रूप में हुई है. दुर्घटना के तुरंत बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा स्थानीय भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया .

Featured Video Of The Day
Lalan Singh का Video वायरल होने के बाद Elections Commission ने भेजा Notice | Bihar Elections
Topics mentioned in this article