यूपी : सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा में अपनाए गलत तरीके, पुलिस ने AI के जरिए 40 लोगों को पकड़ा

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण विश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर जनपद में सोल्‍वर गैंग के 6 सदस्‍यों को गिरफ्तार गया किया है. यह सभी लोग दूसरों की जगह एग्‍जाम देने के लिए आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में ग्राम्य विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा के दौरान पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से राज्य के कई जिलों में 40 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है. आई स्‍कैनर, ब्लू टूथ और फिंगर मशीन के जरिए ये गिरफ्तारी संभव हो पाई है. ग्राम्य विकास अधिकारी की परीक्षा में एक ऐसा सॉल्वर भी पकड़ा गया जो हाईटेक ब्लू टूथ अपने कान में ऐसे लगाए था जिसको खोजना नामुमकिन था. यही नहीं असली की जगह नकली परीक्षार्थी को बैठाने के लिए गिरोह ने एडमिट कार्ड पर दो चेहरों की मिक्सिंग करके फोटो लगाया ताकि फोटो के जरिए असली नकली की पहचान न हो पाए. हालांकि पुलिस ने संदिग्धों का जब आई स्‍कैनर किया तो पता चला कि यह अभ्‍यर्थी फर्जी हैं. 

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण विश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर जनपद में थाना कोतवाली और थाना तिवारीपुर द्वारा सोल्‍वर गैंग के 6 सदस्‍यों को गिरफ्तार गया किया है. यह सभी लोग दूसरों की जगह एग्‍जाम देने के लिए आए थे. इनमें से 5 लोग बिहार के नालंदा और पटना के हैं, वहीं एक शख्‍स झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है. उन्‍होंने बताया कि इन लोगों का गैंग पटना में एक कोचिंग इंस्‍टीट्यूट चलाता है और यहां के लोग जो वहां पर पढते हैं, उन्‍हें अपने चंगुल में फंसाता है. 

विश्‍नोई ने बताया कि सोल्‍वर गैंग अभ्‍यर्थियों से परीक्षा देने और उन्‍हें पास कराने के एवज में एक लाख रुपये में सौदा किया जाता है. 20 हजार रुपये एडवांस में लिए जाते हैं और 80 हजार रुपये एग्‍जाम क्लियर होने के बाद देने होते थे. उन्‍होंने बताया कि आरोपियों को आइरिश स्‍कैन के बाद गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि इस गैंग का मास्‍टरमाइंड मिथुन नाम का व्‍यक्ति है, जो फिलहाल फरार है. उन्‍होंने कहा कि उसे भी जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इन लोगों के खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट की कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि एक आरोपी ने शख्‍स ने कम से कम 10 परीक्षाओं में बैठने के बारे में बताया है. अगर कोई अभ्‍यर्थी उत्‍तीर्ण हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

विश्‍नोई ने कहा कि गोरखपुर जनपद में पिछले दो दिनों में 49 स्‍थानों पर यह परीक्षा संपन्‍न हुई. यहां पर करीब 96 हजार अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* शराब के नशे में पिता ने मां की पिटाई की, शिकायत करने तीन किमी पैदल चलकर थाने पहुंचा 12 वर्षीय लड़का
* NIA का दावा- दाऊद इब्राहिम की तरह गैंग चला रहा है लॉरेंस बिश्नोई, जानिए उसकी पूरी क्राइम कुंडली
* कांवड़ यात्रा, बकरीद को लेकर CM योगी ने दिए सख्‍त निर्देश, बोले- परम्परा के विरुद्ध कोई कार्य न हो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में