UP: पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत 2 गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह और उसके साथी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वे दोनों शराब के नशे में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी अमरजीत सिंह ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी. (File Image)
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस अधिकारियों से अभद्रता और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अधिवक्ता समेत 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को कृष्णानगर चौकी प्रभारी और एक अन्य उपनिरीक्षक को धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त पर निकले कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर और उनके साथी दरोगा आमोद कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक नर्सिंग होम के सामने रास्ते पर जाम लगा दिया है.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रास्ता जाम करने वाले लोगों को समझा कर वहां से हटाने का प्रयास किया तो उपद्रवी लोग उग्र हो गए. कुमार ने बताया कि भीड़ की अगुआई कर रहे अमरजीत सिंह ने खुद को वकील बताते हुए पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और इस दौरान उसके साथ नगवीर सिंह और 10 से 12 अन्य लोग भी मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह और उसके साथी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वे दोनों शराब के नशे में थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: व्यक्ति को बचाने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट गार्ड पर आतंकी हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article