प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक अहमद के दो बेटों के लापता होने के मामले पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 13 मार्च को सील बंद लिफाफे में आई पुलिस की रिपोर्ट आज सीजेएम कोर्ट में खोली गई. सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई.
पुलिस की ओर से दाखिल सील बंद रिपोर्ट को कोर्ट ने लौटा दिया कोर्ट ने कहा कि, स्पष्ट रिपोर्ट पेश करें कि आखिर नाबालिग बच्चे कहां रखे गए हैं. पुलिस को दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में पूरा परिवार आरोपी है लिहाजा नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे सार्वजनिक करना उचित नही है. ऐसा केस में जिरह करने वाले सरकारी वकील का कहना था. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट देने का आदेश दिया है कि अतीक के दोनों नाबालिग बेटे आखिर किस बल संरक्षण गृह में रखे गए हैं.
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद के दो बेटे लापता हैं. वहीं अतीक की पत्नी ने पुलिस पर उनके बेटों को गायब करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सीजेएम के कोर्ट ने अगली सुनवाई 17 मार्च को तय की है.