उमा भारती ने अस्‍पताल पहुंचकर यूपी के पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली

लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में संक्रमण की वजह से भर्ती कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है. उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूपी के पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेती हुई उमा भारतीय

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बुधवार को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह (Kalyan Singh) के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी हासिल की. लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में संक्रमण की वजह से भर्ती कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है. उनको जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और वह लगातार डायलिसिस पर हैं. मध्‍य प्रदेश की सीएम रह चुकी उमा ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए. उन्‍होंने लिखा, 'आज जब पीजीआई लखनऊ में बड़े भाई उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी का हालचाल जानने के लिए पहुंची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुंच गई. कल्याण जी भारत के राजनीति की दुर्लभ व्यक्तित्व हैं. मैं उन्हें 1973 से जानती हूं जब मैं 12 वर्ष की थी और अलीगढ़ में प्रवचन करने गई थी तब भाईसाहब उस जिले से विधायक थे. उस समय भी उनके व्यक्तित्व की गरिमा एवं बड़प्पन की छाप मेरे स्मृति में अंकित है.'

उमा ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, 'जनसंघ के समय से राष्ट्रवादी जीवन जीनेवाले तपस्वी कार्यकर्ताओं की पार्टी थी किन्तु पिछड़े एवं दलितों का बीजेपी से जुड़ाव नाममात्र का था. यूपी, बिहार एवं मध्यप्रदेश जैसे महत्त्वपूर्ण राज्यों के पिछड़े वर्गों का जुड़ाव रामजन्मभूमि के आंदोलन के समय पर शुरू हुआ. कल्याण सिंह जी को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाते ही यह आधार मज़बूत हो गया.' उन्‍होंने लिखा, 'फिर तो जैसे लहर सी आ गयी और 2019 का लोकसभा का चुनाव आते आते यह सैलाब में बदल गया. अयोध्या आंदोलन और कल्याण जी के समय जो शुरुआत हुई वह विकास एवं राष्ट्रवाद के राजनीति का प्रारंभिक दौर था. राम एवं रोटी का मेल होने लगा था.'

उमा भारती ने आगे लिखा, 'कल्याण सिंह जी उन विरले नेताओं में से थे जिन्होने भारत को राम मंदिर से रामराज्य की ओर ले जाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया हैं. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर हम सब के बीच वापस लौटें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Heavy Rain: आफत की बारिश के बाद पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, Ground Report से समझें ताजा हालात
Topics mentioned in this article