कन्नौज के चिरैयागंज में दो युवकों पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला में दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया, जिसमें एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के दो युवकों पर सरिया एवं ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कन्नौज:

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ला में दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया, जिसमें एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के दो युवकों पर सरिया एवं ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिरैयागंज में काशीराम कॉलोनी में देर रात जमकर संघर्ष हो गया. उन्होंने बताया कि कानून गायन मोहल्ला निवासी चित्रांशु और नखाशा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्रा काशीराम कॉलोनी में अपने दोस्त दीपू के घर दीपावली के मौके पर उससे मिलने आया था. उन्होंने बताा कि वहीं रहने वाले एक युवक फैजी से किसी बात को लेकर उनकी तकरार हो गई, इस पर फैजी ने अपने आठ दस साथी बुला लिए, जिन्होंने सरिया और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. इस घटना में चित्रांशू और निखिल मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे. लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही हमलावर भाग गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमे फैजी, नफीस खलीफा, सूफियान, हसनैन, इकराम, सद्दाम, अजहर के खिलाफ बेटे पर लाठी सरिया और तमंचे से हमला बोलने का आरोप लगाया है.

Advertisement

मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने गोली भी चलायी और निखिल के जेब में रखे 6500 रुपए और सोने की चैन छीन ली तथा चित्रांशु के पास से 2500 रुपए निकाल लिए.

Advertisement

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चिरैयागंज में हुई घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि चिरैयागंज मोहल्ले में इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा अराजकतत्वों पर निगाह रखी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
"मौसंबी जूस चढ़ाने से नहीं, खराब संरक्षित प्लेटलेट्स से हुई थी मौत", डेंगू से मरीज की मौत पर बोले अधिकारी

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह स्टीयरिंग कमेटी का किया गठन

देस की बात : राम रहीम को उपचुनाव से पहले मिली पैरोल पर विवाद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल