पड़ोस में खुदाई होने पर भरभराकर धराशायी हो गया दो मंजिला मकान, सामने आया VIDEO

उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई घटना, खुदाई से मकान में कंपन हुआ और वह एक तरफ झुकने लगा, उसमें रह रहे परिवार ने भागकर जान बचाई

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वीडियो में मकान धीरे-धीर एक तरफ झुकता और फिर धूल बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
हरदोई (उत्तर प्रदेश):

उत्तर प्रदेश के हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में बिना नक्शा पास कराए मकान के बेसमेंट के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक युवक का दो मंजिला पक्का मकान भरभरा कर ढह गया. इससे जहां लाखों रुपये का नुकसान हो गया वहीं परिवार बाल-बाल बचा. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है. इस मकान के गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. 

बेसमेंट की खुदाई के दौरान दो मंजिल का पक्का मकान गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है, जो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड का है. 

बावन रोड पर अजय प्रताप सिंह का एक मकान है जिसमें किराये पर राजकुमार अपने परिवार के साथ रहता है. यहां पड़ोस में एक खाली भूखंड पड़ा है जिस पर अब सरोज द्विवेदी निर्माण कार्य करा रहे हैं. इसी भूखंड पर बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था जिससे पड़ोसी के मकान की नींव हिल गई और मकान में कंपन हुआ. मकान धीरे-धीरे तिरछा होने लगा. यह देखकर मकान में रह रहा परिवार वहां से निकलकर भागा. कुछ समय बाद ही मकान भरभराकर गिर गया. 

मामले की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मामले में पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि पड़ोस में बिना नक्शा पास कराए मकान बनाए जाने की तैयारी चल रही थी. हालांकि एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विनोद द्विवेदी व एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले में जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL