सुसाइड या कुछ और… दो नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? क्या वाकई मोबाइल है वजह

मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे. गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां कबड्डी की नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन यह मामला अब हाल ही में जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.

घटना फुगाना थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है, जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों बहनें रात के समय अपने परिजनों के साथ सो गई थी.  लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वह अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी. परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का 18 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया था.

मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे. गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है.

Advertisement

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना फुगाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़मलपुर सागड़ी में दो बेटियों का दाह संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए किया गया है. इस घटना में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है. एसओ फुगाना और उनकी टीम गांव में मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
धूमधाम से मनी Ram Navami, Ram Mandir में हुआ सूर्य तिलक, PM Modi-CM Yogi ने की पूजा | Hamaara Bharat