अचानक आया सांड और.. नोएडा एक्सटेंशन में स्कूटी सवार कपल के साथ दर्दनाक हादसा, पत्नी की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक्सीडेंट में महिला की मौत के मामले में आस-पास के सोसाइटी के रेसिडेंट्स प्रदर्शन करेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रेसिडेंट्स प्रोटेस्ट करेंगे. लोगों का कहना है कि सड़क पर होने वाले अतिक्रमण और आवारा पशु से पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके है. बार-बार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण ने कोई कदम नहीं उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हुई और तीन लोग घायल हुए.
  • ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके में डंपर ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मारी, जिसमें पत्नी की मौत हो गई.
  • नोएडा सेक्टर-24 के एडोबी चौराहे पर कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में रविवार को दो अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. पहली घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके में हुई. जहां डंपर चालक ने स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में पत्नी की मौत हो गई, पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरा हादसा नोएडा के सेक्टर-24 में एडोबी चौराहे पर हुआ. कार सवार ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने कार सवारों को पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

अतिक्रमण और आवारा पशु से ली जान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. डंपर की टक्कर से स्कूटी में बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना महागुन मार्ट के सामने की सड़क पर हुई.

एक दंपती मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे. उन्होंने सड़क किनारे रेहड़ीवाले से फल खरीदे और जैसे ही स्कूटी आगे बढ़ाई तभी सामने एक आवारा सांड आ गया. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने दंपती को रौंद दिया.

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति का इलाज चल रहा है. आसपास की सोसाइटी के लोगों ने घटना के लिए अतिक्रमण और आवारा पशुओं को जिम्मेदार बताया. लोगों के मुताबिक आए दिन रेहड़ी पटरी के कारण सड़क पर लोग गाड़ियां खड़ी कर सामान खरीदने लगते हैं. आवारा पशु भी आसपास घूमते रहते हैं.

कौन हैं हादसे के शिकार दंपती

नोएडा पुलिस के मुताबिक राज नारायण और उनकी पत्नी सरिता (उम्र 55) गौर सिटी-2 की रक्षा डेला सोसाइटी में रहते थे. पुलिस के मुताबिक अचानक से जानवर आ जाने के कारण उनकी स्कूटी सड़क की तरफ आ गई और पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics