कानपुर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंद, मौके पर मौत

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने किसी तरह से जाम को खुलवाया और यातायात को सामान्य कराया. 

कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवको की मौत से इलाके में मातम का माहौल है. मृतकों की पहचान हंसेमऊ गांव के कमलजीत (30), अर्जुन (32) और कस्बा इंद्रानगर के अनुराग (28) के रूप में हुई है. कस्बा चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कानपुर की ओर जा रहे थे. सोम ढाबा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया.

पुलिस ने किसी तरह से जाम को खुलवाया और यातायात को सामान्य कराया. मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ संजय कुमार सिंह, कोतवाल अंजन कुमार और चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचाय पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें शांत करने की कोशिश की.

रिपोर्ट-अरुण अग्रवाल

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025