पति की मारपीट से बचने के लिए पत्नी ने शराब में मिला दी नींद की गोलियां, पति की हो गई मौत 

दस दिन पहले उसने अपने पति से ही किसी बहाने से नींद की गोलियों का एक पत्ता मंगवाकर रख लिया था. बीती 21 जून की शाम उसका पति मजदूरी करके घर लौटा और साथ में बाजार से चिकन व शराब लेकर आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • घटना खजुरिया थाने के गांव धावनी बुजुर्ग में हुई.
  • पति की शराब पीने के बाद नींद में अचानक मौत हो गई.
  • पत्नी का कहना है कि वह पति की मारपीट से परेशान थी.
  • महिला को गैर-इरादतन हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पति की रोजाना मारपीट से बचने के लिए एक पत्नी ने उसकी शराब में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे पति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना खजुरिया थाने के गांव धावनी बुजुर्ग के मझरे कंचनपुर की है. यहां के रहने वाले और पेशे से मजदूर देवकी नंदन की बीती 21 जून की रात सोते हुए किसी समय मौत हो गई थी. अगले दिन की सुबह इसका पता चला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक के भाई गंगाराम ने अपनी भाभी विमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

ढाई साल का एक बेटा है

खजुरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर उसी के बेडरूम से नींद की गोलियों के रूप में अल्प्रॉजोलाम टैबलेट की एक स्ट्रिप बरामद की गई है. थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को लगभग 6 वर्ष हो चुके हैं और करीब ढाई साल का एक बेटा भी है. उसका पति शराब पीकर अकसर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह तंग आ चुकी थी.

गैर-इरादतन हत्या का केस

दस दिन पहले उसने अपने पति से ही किसी बहाने से नींद की गोलियों का एक पत्ता मंगवाकर रख लिया था. बीती 21 जून की शाम उसका पति मजदूरी करके घर लौटा और साथ में बाजार से चिकन व शराब लेकर आया था. उसने चुपके से पति की शराब की बोतल में नींद की चार गोलियां मिला दीं. उसका इरादा पति की मारपीट से बचना व उसे सुलाना था, लेकिन रात में किसी समय उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद थाने में दर्ज गैर-इरादतन हत्या के मामले में आरोपी महिला का चालान कर उसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election: अपराध पर हकीकत Vs सरकारी आंकड़े - असली सच क्या | Bihar Crime | Shubhankar Mishra